
बीकानेर,जिले के श्रीडूंगरगढ़ इलाके में सोमवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में एक पिकअप चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रफ्तार में जा रही पिकअप आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप ड्राइवर के शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार श्री गंगानगर निवासी अनुज कुमार पुत्र ओम प्रकाश पिकअप गाड़ी में दूध की टंकियां लेकर जा रहा था। इस दौरान हाइवे पर कीतासर उसकी पिकअप आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी, जिससे अनुज कुमार पिकअप के अंदर ही फंस गया। उसके सिर सहित अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट आई। बताया जा रहा है कि अनुज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसे तुरंत अस्पताल भी पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।