Trending Now

बीकानेर,आज 77 वें गणतंत्रता दिवस के अवसर पर 26/1/2026 को डागा चौक स्थित अंकुर विद्याश्रम सेकेंडरी स्कूल में झंडा फहराया गया मुख्य अतिथि कवि आलोचक नगेंद्र नारायण किराडू ने किया । इस अवसर पर रंगा रंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली । इस अवसर पर नगेंद्र नारायण किराडू ने कहा कि हमें उन अमर शहीदों का हमेशा स्मरण करना चाहिए जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी । हमें कृतज्ञतासे
उनका स्मरण करते रहना है । तथा हमको संस्कार और अनुशासन से अपना जीवन जीना है । उन्होंने कहा कि देश के प्रति ,समस्त मानव जाति और अपने विद्यालय के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करनी चाहिए यहां से हमें शिक्षा और संस्कार मिले हैं । किसी के भी किए गए उपकारों को अहंकार के मद में भूले नहीं । कृतघ्नता हमारे जीवन का सबसे बड़ा अभिशाप है । भारतीय वही है जो कृतघ्न नहीं है।सबसे पहले देश व समाज अपने विद्यालय गुरुजनों के प्रति आदर का भाव रखें । तभी मनुष्य जीवन जीने की सार्थकता है । शाला की प्रधानाध्यापिका ओर संचालिका माया पुरोहित ने शिक्षाविद स्व.डॉ भगवान दास किराडू का स्मरण करते हुवे उनके बताए हुवे मार्ग पर चलने का प्रयत्न करने की बात कही और कहा कि शाला के उत्तरोत्तर विकास के लिए हम कटिबद्ध है । कार्यक्रम में ,लता मैडम ,,व्यवस्थापक ऋषिकेश पुरोहित सर ,आशाराम पुरोहित , सुरभि बिस्सा ,उपासना व्यास , रेखा पुरोहित, मैडम दुर्गा मैडम मॉली मैडम मनीषा मैडम , ऋतिका ओझा मैडम , पूजा मैडम , नीलम मैडम प्रियंका मैडम, मिनाक्षी मैडम संतोष मैडम , मंजु स्वामी मैडम मोनिका मैडम, ज्योति मैडम आयुष सर
शुभ्रा मैडम, हर्षिता मैडम, किरण पुरोहित,शिवानी राठी मैडम आदि ने सराहनीय योगदान दिया। सचिव सोमनाथ पुरोहित ने आभार व्यक्त किया । तथा कार्यक्रम का संचालन डिंपल पारीक मैडम ने किया ।

Author