Trending Now












बीकानेर,शहर में गंगाशहर रोड पर स्थित डॉ. एल. सी. बैद चिल्ड्रन अस्पताल में एक महीने के बच्चे का सफलतापूर्वक ऑपरेशन करके उसकी जान बचाई गई बच्चा जो कि कोलायत का निवासी था जन्म से ही उसे उल्टियां हो रही थी और कई अस्पतालों में इलाज कराने के बाद भी आराम नहीं आने पर बच्चे के परिजन बच्चे को डॉ. एल. सी. बैद के पास लेकर आए जिन्होंने जांच के बाद बताया की बच्चे की फूड पाइप में एक बहुत ही कम पाई जाने वाली बीमारी जिसको ड्यूडीनल डायाफ्राम विद सेंट्रल होल (duodenal diaphragm with a central hole) कहा जाता है, उससे बच्चा पीड़ित था l अस्पताल मे बच्चों के सुपर स्पेशलिस्ट सर्जन डॉ. मनोज दुआ और डॉ. एल. सी. बैद की टीम द्वारा बच्चे का ऑपरेशन किया गया। बच्चा अब ठीक है उसकी उल्टियां बंद हो गई हैं और उसे अब अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है lबच्चे के परिजन बच्चे के ठीक होने की तमाम उम्मीदें छोड़ चुके थे बच्चे के ठीक होने पर बहुत खुश हैं lबीकानेर संभाग मैं डॉ. एल. सी. बैद चिल्ड्रन अस्पताल एकमात्र निजी शिशु अस्पताल है जहा नवजात शिशुओं की हर तरह की बीमारी का इलाज तथा ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है l

Author