Trending Now

बीकानेर,बिनानी कन्या महाविद्यालय में स्वयं से पुनः जुड़े समग्र स्वास्थ्य” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय प्रचार्या डॉ अरुणा आचार्य ने बताया की यह एकदिवसीय समग्र स्वास्थ्य कार्यशाला मन शरीर एवं आत्मा के संतुलित विकास के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मानसिक शांति शारीरिक स्वास्थ्य भावनात्मक संतुलन एवं सकारात्मक जीवन शैली को बढ़ावा देना है। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को श्रम से पुनः जोड़ने एवं जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार हेतु सरल एवं व्यवहारिक तकनीक से अवगत करवाया जाएगा। यह कार्यशाला बीकानेर वैलनेस सेंटर चलाना हॉस्पिटल की अनुभवी विशेष्य की टीम द्वारा संचालित की जाएगी। इस कार्यशाला में मनोवैज्ञानिक एवं मनोचिकित्सक माइंडफूलनेस कोच रिद्धि डुमरा अपना व्याख्यान देगी साथी नेचुरोपैथी विशेषज्ञ योगाचार्य डॉक्टर वत्सला गुप्ता भी अपना व्याख्यान देगी। यह कार्यशाला बिनानी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 19 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे कॉलेज के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कॉलेज की छात्राएं शिक्षक गण एवं समग्र स्वास्थ्य एवं आत्म विकास में रुचि रखने वाले सभी व्यक्ति हिस्सा ले सकेंगे। यह कार्यशाला राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों छात्रों शिक्षकों एवं समग्र स्वास्थ्य में रुचि रखने वाले सभी व्यक्तियों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगी। इस कार्यशाला के माध्यम से मानसिक स्पष्ट एवं भावनात्मक संतुलन में सुधार का प्रयास किया जाएगा साथी समग्र स्वास्थ्य एवं सकारात्मक जीवन शैली की प्रति जागरूकता पैदा की जाएगी कार्यशाला के माध्यम से तनाव प्रबंधन एवं आत्म देखभाल की प्रभावी तकनीक पर खुलकर चर्चा होगी। NSS प्रभारी डॉ. राम कुमार व्यास ने बताया की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति सचिव श्री गौरीशंकर व्यास होगे, तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कमल कल्ला करेगे.

Author