












बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में आज आइडिया जेनरेशन प्रोसेस, स्कैंपर तकनीक एवं उद्यमिता विषय पर एक एकदिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय रजिस्ट्रार डॉ. अमित सोनी द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन संबोधन में महाविद्यालय रजिस्ट्रार डॉ. सोनी ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षकों की भूमिका केवल पाठ्यक्रम तक सीमित न रहकर विद्यार्थियों में नवाचार, रचनात्मकता एवं उद्यमशील सोच विकसित करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. नवीन शर्मा ने अपने व्याख्यान में आइडिया जेनरेशन प्रोसेस को सरल एवं व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से समझाया। उन्होंने स्कैंपर तकनीक के विभिन्न चरणों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार मौजूदा विचारों को नवाचारपूर्ण एवं व्यावसायिक दृष्टि से उपयोगी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उद्यमिता केवल व्यवसाय प्रारंभ करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक सोच है, जिसे शिक्षा के माध्यम से विकसित किया जाना आवश्यक है।
कार्यक्रम में डॉ. अवधेश व्यास, डॉ. विजय मोहन व्यास, डॉ. सी. एन. श्रीमाली, डॉ. प्रीति नरूका, डॉ. शिवांगी बरसा, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. ऋतुराज सोनी, डॉ. नरपत सिंह शेखावत, डॉ. अजय चौधरी, डॉ. मनोज छिपा, डॉ. अरुण पुरोहित, डॉ. विजय शर्मा, कमलेश कुमार सहित महाविद्यालय के अनेक संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को लेकर प्रतिभागियों में विशेष उत्साह देखा गया और इसे अत्यंत ज्ञानवर्धक बताया गया।
