
बीकानेर,बीकानेर हज वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी यासीन खान लोदी ने बताया कि हज 2026 के लिये चयनित हाजियो के लिये मेडिकल स्क्रीनिंग व फिटनेस चेकअप के लिये हज कमेटी कार्यालय नौगजा पीर दरगाह में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया,जिसमें मेडिकल ऑफिसर डॉ. मोहम्मद जिबरान व प्रयोगशाला सहायक बरकत अली द्वारा 130 आजमीने हज कि पूर्णतः जाँच कर मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किये गए! आजमीने हज के लिये प्रथम हज किश्त जमा कराने कि अंतिम तारीख 20-8-25 थी, जिसे केंद्रीय हज कमेटी के आदेश क्रमांक 9, के अनुसार बढ़ाकर दिनांक 25-8-25 कर दी गयी है !
कमेटी के सचिव व प्रवक्ता क्रमशः अंसार अली कोहरी व अनवर अजमेरी ने बताया कि आज मेडिकल कैंप में कमेटी के उपाध्यक्ष इक़बाल चौहान,संयुक्त सचिव सय्यद बुलेशाह, संगठन सचिव मोहम्मद इस्माइल गौरी, अख्तर अली सय्यद, मोहम्मद हुसैन, हाजी इस्माइल सुलेमानी, जुनैद भाटी, डॉ. साबिर पँवार,अजीज अहमद, हाक़म अली भाटी, ने मेडिकल कैंप में पूर्ण सहयोग किया ! समस्त कागजात कि जाँच कर स्टेट हज कमेटी, जयपुर को आगे भेजे गए !