











बीकानेर,राजकीय डूंगर महाविद्यालय की एन एस एस इकाई द्वारा एक दिवसीय कैम्प के दौरान राज्य परिवहन विभाग से ज्योति स्वामी सहायक प्रोग्रामर ने सड़क सुरक्षा के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रोड सेफ्टी निबंध, मेहंदी और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ घनश्याम बिठू समन्वयक एन एस एस डूंगर कॉलेज इकाई के निर्देशन में तथा सहायक प्रोग्रामर ज्योति स्वामी के समन्वय में किया गया, जिसमें चंचल पंवार एवं मानसी कच्छावा, निशांत के सहयोग से सभी प्रतियोगिताएँ सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुईं।
प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, यातायात संकेतों के पालन तथा सुरक्षित सड़क व्यवहार जैसे विषयों पर अपनी रचनात्मकता और समझ का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता में सरगम ,समेस्टा और रामदयाल नाई ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मेहंदी प्रतियोगिता में मीनाक्षी , पूजा एवं दिव्या ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय एवं निबंध प्रतियोगिता में रहनुमा खातून, नीरज और मुरली मनोहर तावणिया ने क्रमशःप्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। डॉ प्रकाश गर्ग ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया ।
इस अवसर पर गवर्नमेंट डूंगर महाविद्यालय के सहायक आचार्य रविकांत जी व्यास मंच संचालन किया एवं डॉ पूजा कस्वां ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
