
बीकानेर,दंतौर थाना क्षेत्र में नहर में एक मृत शिशु मिलने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी डेली तलाई निवासी भोमदान चारण ने दंतौर थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि एसएमडी नहर की आरडी 1.600 में एक नवजात शिशु मृत अवस्था में मिला, संभवत किसी अज्ञात व्यक्ति ने नहर में फेंक दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।