Trending Now












बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ ने समाज सेवा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करते हुए पीबीएम अस्पताल की कबाड़ पड़ी 42 ट्रोलियों को नया रूप देकर पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही व डॉ. पी.डी. तंवर को सुपुर्द की | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में मरीजों को लाने व ले जाने में आ रही ट्रोलियों की कमी को देखते हुए अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही से सम्पर्क कर कबाड़ बन चुकी ट्रोलियों को बीकानेर जिला उद्योग संघ में लाकर ट्रोलियों के पहिये, लोहे की चद्दर व पाइप नए डलवाए गये और वापस इन ट्रोलियों को नया रूप देकर पीबीएम अस्पताल को सुपुर्द कर दी गई | डॉ. परमेन्द्र सिरोही ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ सदेव समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी रहा है और मरीजों की सुविधा के लिए किया गया यह कार्य अन्यों के लिए भी प्रेरणादायी सिद्ध होगा | डॉ. पी.डी. तंवर ने बीकानेर जिला उद्योग संघ का धन्यवाद ज्ञापित किया | इस अवसर पर राजीव यूथ क्लब अध्यक्ष अनिल कल्ला, विनोद गोयल, वीरेंद्र किराड़ू, नरेश मित्तल, हरिकिशन गहलोत, अशोक गहलोत, आदर्श शर्मा, पार्षद पुनीत शर्मा, सुशील व्यास, डॉ. आशीष सोलंकी, डॉ. पंकज मोहता, किशन मूंधड़ा, पवन पचीसिया, रोहित पचीसिया आदि उपस्थित हुए |

Author