Trending Now












बीकानेर। चर्चा का विषय बनी खाली पड़ी कोटगेट थानाधिकारी की कुर्सी को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि अब कोटगेट थानाधिकारी के पद पर कोई नया ही चेहरा आएगा। प्रदीप सिंह चारण कोटगेट थानाधिकारी का चार्ज नहीं लेंगे। वहीं गोविंद सिंह चारण को भी अब कोटगेट थाने नहीं लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रदीप सिंह कोटगेट थाने में ज्वानिंग करने वाले थे मगर बीच में ही राजनीतिक नाराजगी सामने आ गई। वह राजनीतिक नाराजगी मोल नहीं लेना चाहते, इसलिए कोटगेट थाना ज्वाइन नहीं किया है। एसपी ने कोटगेट थानाधिकारी की नियुक्ति में राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होने दिया। यह बात जयपुर तक गई बताते हैं। रोचक बात यह भी सामने आई है कि कोई भी सीआई इस थाने‌ के लिए प्रयास ही नहीं कर रहा है। हालांकि गोविंद सिंह चारण की कोटगेट थाने‌ में थोड़ी रूचि थी। वे कल्ला खेमे की गुडबुक में भी है, ऐसे में कल्ला खेमा उन्हें कोटगेट लगाना चाहता है। मगर अब ये दोनों ही अधिकारी कोटगेट थाने नहीं लगेंगे। सूत्रों का दावा है कि कोई नया ही चेहरा सामने आएगा। दूसरे जिले से भी थानाधिकारी इंपोर्ट किया जा सकता है। बता दें कि कोटगेट के अलावा बीकानेर के तीन थानों में बदलाव भी होंगे। कोटगेट को अब नया थानाधिकारी मिलेगा। वहीं गंगाशहर, जयनारायण व्यास कॉलोनी व नयाशहर में भी बदलाव होना तय माना जा रहा है

Author