Trending Now




बीकानेर,यूआईटी की जोड़बीड़ आवास योजना में करीब चार करोड़ रुपये की लागत से 22800 वर्गफीट भूमि पर नया संचार एवं किशोर गृह बनाया जायेगा. बाल अपचारियों के लिए चार घरों के अलावा तीन कार्यालय भी नए भवन में स्थानांतरित किए जाएंगे। गजनेर रोड पुल के पास स्थित किशोर गृह में संचार व जगह की कमी के कारण बाल अपचारियों को रखना मुश्किल हो रहा है. इसलिए विभागीय अधिकारियों ने नए भवन की आवश्यकता जताई। यूआईटी ने जोदबीड़ आवासीय योजना के डी ब्लॉक में भवन के लिए 22800 वर्गफीट जगह देने का फैसला किया है, जिसे हाल ही में ट्रस्ट की बैठक में मंजूरी मिल गई है.

अब जोडबीड में करीब चार करोड़ रुपये की लागत से नया भवन बनेगा, जिसमें संचार गृह, सुरक्षित अभिरक्षा, विशेष गृह, किशोर गृह, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति और अधीक्षक संचार एवं किशोर गृह सहित तीन कार्यालय भी होंगे. शिफ्ट किया जाए। वर्तमान में ये सभी गजनेर रोड पुल के पास पुराने भवन में संचालित हो रहे हैं। लेकिन, वहां जगह कम होने के कारण बाल अपचारियों को रखने में परेशानी हो रही है। इसका फायदा उठाकर बाल अपचारी अक्सर भाग जाते हैं। बाल अधिकारिता विभाग ने नए भवन के प्रस्ताव शासन को भेजे थे। नए भवन के लिए विभाग के आयुक्त व संयुक्त शासन सचिव ने कलेक्टर को जमीन उपलब्ध कराने का आदेश दिया था. नए भवन के लिए जोदबीड़ में जमीन देने के बाद पुराने भवन की जमीन यूआईटी को दी जाएगी। शहर के बीचो बीच जमीन होने के कारण यूआईटी यहां बड़ा प्रोजेक्ट तैयार करेगी।

Author