Trending Now

बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के तत्वावधान में आचार्य महाश्रमण इंटरनेशनल स्कूल के शिलान्यास का कार्यक्रम को जैन संस्कार विधि के अनुसार सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत महासभा के महामंत्री विनोद बैद ने की। शिलान्यासकर्ता भीखमचंद-सुशीला पुगलिया की उपस्थिति में जैन संस्कारक राजेंद्र सेठिया, पवन छाजेड़, प्रदीप पुगलिया, प्रमोद बोथरा एवं चमन श्रीमाल ने मंगल मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास की प्रक्रिया संपन्न कराई। आचार्य महाश्रमण इंटरनेशनल स्कूल के लिए बेस कीमती भूमि देकर सम्पूर्ण निर्माण भीखम चंद सुशीला देवी पुगलिया द्वारा कराया जायेगा।

इन अवसर पर राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने दानदाता पुगलिया परिवार का आभार जताया और कहा कि यह शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल क्षेत्र के लिए बड़ा उपयोगी साबित होगा। ‌।उन्होंने राजस्थान सरकार की तरफ से महासभा और दानदाता परिवार के प्रति क्षेत्र के विकास में योगभूत बनने पर शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ के पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, भाजपा नेता विनोदगिरी गुसाईं सहित महासभा उपाध्यक्ष निर्मल गोखरू, नेशनल बोर्ड ऑफ गवर्नेंस सदस्य दिलीप सिंघवी व विजय मेहता, स्कूल की कोर टीम से आशीष जैन, रोहित जैन व जीतू रोहिड़ा सहित अनेक पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। महासभा से आंचलिक प्रभारी राजेश बांठिया, सभा प्रभारी कैलाश डूंगरवाल, श्रीडूंगरगढ़ सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया, संगठन मंत्री संजय बरड़िया, कोषाध्यक्ष तोलाराम पुगलिया, निवर्तमान अध्यक्ष विजयराज सेठिया व सहमंत्री दीपक सेठिया ने भी सहभागिता निभाई।

महामंत्री विनोद बैद ने अपने उद्बोधन में बताया कि आचार्य महाश्रमण इंटरनेशनल स्कूल महासभा का एक महत्वपूर्ण आयाम है, जो निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ के लिए दानदाता परिवार की घोषणा के बाद विभिन्न स्थानों पर भामाशाह परिवार इस शिक्षण प्रकल्प से जुड़ रहे हैं। शिलान्यासकर्ता भीखमचंद पुगलिया ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस पुनीत कार्य से जुड़ना उनके लिए सौभाग्य की बात है और यह सब गुरु कृपा से संभव हुआ है।

कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों एवं संस्कारकों का दुपट्टा व साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया। सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया, महिला मंडल मंत्री अंबिका डागा, युवक परिषद अध्यक्ष विक्रम मालू व संस्कारकों की ओर से राजेंद्र सेठिया ने शुभकामनाएं दीं। आंचलिक प्रभारी राजेश बांठिया ने आभार व्यक्त किया। कुशल मंच संचालन महासभा उपाध्यक्ष निर्मल गोखरू ने किया।

कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थितजनों ने श्रीडूंगरगढ़ सेवा केंद्र में व्यवस्थापिका साध्वीश्री संगीतश्री एवं साध्वी डॉ. परमप्रभा के दर्शन कर मंगल पाठ का श्रवण किया।

Author