Trending Now

बीकानेर,कोलायत,कोलायत विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में श्री कोलायत में लगभग ₹2 करोड़ की लागत से आधुनिक खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी ने राज्य सरकार एवं युवा मामले एवं खेल विभाग का आभार व्यक्त किया है।

विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने खेल एवं युवा मामलात विभाग के शासन सचिव श्री नीरज के. पवन से मुलाक़ात कर कोलायत क्षेत्र में खेल अधोसंरचना के विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की थी। इस पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए खेल स्टेडियम हेतु भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।

विधायक भाटी ने जानकारी दी कि कोलायत – मढ़ रोड स्थित आराजीराज भूमि में से 31.6 बीघा भूमि को खेल स्टेडियम, कोलायत के लिए युवा मामले एवं खेल विभाग को निःशुल्क आवंटित किया गया है।

विधायक भाटी ने कहा “कोलायत के युवाओं में अपार प्रतिभा है, आवश्यकता केवल उपयुक्त संसाधनों की थी। खेल स्टेडियम के निर्माण से युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण, प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण और स्वस्थ जीवनशैली का अवसर मिलेगा। यह खेल स्टेडियम भविष्य में क्षेत्रीय, जिला एवं राज्य स्तरीय खेल आयोजनों का प्रमुख केंद्र बनेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि युवा सशक्तिकरण, खेलों को प्रोत्साहन एवं सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकताओं में सदैव शामिल रहा है और आने वाले समय में कोलायत को खेल, शिक्षा एवं आधारभूत सुविधाओं के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने हेतु निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।

इस निर्णय से क्षेत्र के युवाओं, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है तथा इसे कोलायत के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

Author