Trending Now

बीकानेर,श्री डुगरगंढ के बापेऊ गांव की 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा एक माह से अधिक समय से लापता है। परिजनों ने शेरुणा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इस पर थानाधिकारी संध्या विश्नोई ने मामले की गंभीरता देखते हुए नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है। विश्नोई ने बताया कि नाबालिग की उम्र देखते हुए उसकी तलाश प्रारंभ कर दी गयी है। 15 वर्षीय बालिका मनीषा पुत्री जीवनराम बावरी निवासी बापेऊ 12 दिसम्बर 2025 को अपने घर से लापता हो गई। विश्नोई ने बताया कि इस बालिका के बारे मे जानकारी 9413937594 पर तुंरन्त सूचना देकर पुलिस की मदद करें।

Author