
बीकानेर,राजस्थान।बसवा तहसील में कलेक्टर की जनसुनवाई में आज बृजवासी गौ रक्षक टीम बसवा के सभी कार्यकर्ताओं ने एवं स्थानीय लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर बताया की बसवा में जो बेसहारा गोवंश आए दिन रोड पर एक्सीडेंट होती रहती हैं जिसमें नगर पालिका बसवा के पास में दफनाने के लिए कोई संसाधन उपलब्ध नहीं है नगर पालिका का प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम साहब बांदीकुई को चार्ज दे रखा है जिसकी सूचना हमें बांदीकुई लगानी पड़ती है या फिर जाना पड़ता है तो कई बार हमें निराशा मिलती है कोई जवाब नहीं मिलता है सो बसावा नगर पालिका का प्रशासनिक अधिकारी बसवा एसडीएम को दिया जाए जिससे बेसहारा गौ माता का समस्या का समाधान हो सके इस अवसर पर मनोहर लाल जी सोडिया, अभी सैनी, जितेन्द्र योगी, हर्षित दाधीच, दीपक योगी, राजेन्द्र राजपूत , मनीष परेवा दीपक प्रजापति, शिव कांत जांगिड दीपांशु शर्मा आदि गऊ सेवक मौजूद रहे। ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन की मांग पूरी करें अन्यथा धरना प्रदर्शन होगा पूरे राज्य में और भारतीय जनता पार्टी को भुगतना पड़ेगा।