
बीकानेर,शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) राजस्थान की ओर से प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में बीकानेर आगमन पर राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का दुपट्टा, माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों की डॉ.मीणा से वार्ता हुई जिसमें राज्य भर के शिक्षको की 20 सूत्री मांगों के समाधान के लिए चर्चा हुआ व ज्ञापन सौंपा गया। संघ के जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी ने बताया कि ज्ञापन में राज्य समान परीक्षा में प्रति छात्र 20 रुपए से 30 रुपए कर दिए गए हैं, साथ ही 10 रुपए प्रति विद्यार्थी कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों की राशि को पंजीयन विभाग बीकानेर के खाते में जमा करवाने के आदेश जारी किए गए है इसलिए पूर्व की भांति जिला समान परीक्षा व्यवस्था को बहाल किया जाएं और वर्तमान में 10 रूपए अतिरिक्त शुल्क के उक्त आदेश वापस लिया जाएं ।
सभी उच्च माध्यमिक स्कूलों में अनिवार्य विषयों हिन्दी व अंग्रेजी व्याख्याता के पद स्वकृत करने, तबादलों हेतु स्थाई तबादला नीति बनाई जाएं जिसमें विधायकों/जन प्रतिनिधियों की डिजायर प्रथा का बंद हों, अध्यापक से वरिष्ट अध्यापक व वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पद पदोन्नति जल्द करवाने, उप प्राचार्य सीधी भर्ती,शिक्षक सुरक्षा अधिनयम,महात्मा गांधी स्कूलों व समग्र शिक्षा कार्यालयों का परिणाम जारी करवाने,सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, शिक्षकों सम्मेलनों में शत प्रतिशत उपस्तिथि अनिवार्य करने,सभी उच्च माध्यमिक स्कूलों में व्याख्याताओं के पद स्वकृत करने,प्रति स्कूल न्यूनतम दो शौचालयों का का निर्माण करवाने,सभी केडरो की वेतन विसंगति दूर करने,कंप्यूटर अनुदेशकों का केडर संशोधन करने की मांग की गई। जिला महामंत्री पवन शर्मा ने बताया वार्ता में शिक्षा विभाग में 5 सितंबर, 2024 को ब्लॉक,जिला व राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान हेतु आवेदन करने वाले व पुरुस्कृत होने वाले सभी शिक्षको के नंबर व आवेदन ऑनलाइन जारी करने की मांग की गई। राज्य के दो सरकारी बीएड कॉलेज (राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान के नाम से बीकानेर व अजमेर) को उच्च शिक्षा में देने
व सरकारी स्कूलों में स्पोर्ट्स किट का वितरण अब सरकार केंद्रीकृत प्रणाली से कर रही हैं। जिस सामग्री को सूची में शामिल किया गया है उसकी आपूर्ति किसी भी स्कूल में बिना मांग या जरूरत के की जा रही है। आगामी वर्षों में पूर्व की भांति विद्यालयों को खेल सामग्री हेतु राशि का आवंटन किया जाएं। कैबिनेट मंत्री डॉ.मीणा ने वार्ता में सभी मांगो को गंभीरता से सुना और कहा कि आपकी मांगो से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाकर समाधान करवाया जाएगा। वार्ता में प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई, प्रदेश विधि सहलाकार हनुमान शर्मा,जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी,जिला महामंत्री पवन शर्मा,जिला संरक्षक एसएस शर्मा,जिला प्रतिनिधि पवन कुमार,कर्मचारी नेता सत्यवीर जैन,जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा,जिला प्रवक्ता अविनाश आशिया, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव,जिला उपाध्यक्ष सुनील शर्मा आदि उपस्थित रहें।