Trending Now












बीकानेर,श्री प्रताप फाउंडेशन द्वारा महिला मंडल स्कूल बीकानेर में जिला स्तरीय राजपूत समाज के राजनीतिक चिंतन पर बैठक आयोजित की गई।
बैठक की शुरुआत श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक स्वर्गीय पूज्य तन सिंह जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप जला कर किया गया।
बैठक में श्री क्षत्रिय युवक संघ के केंद्रीय कार्यकारी रेवंत सिंह पाटोदा द्वारा श्री प्रताप फाउंडेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान व्यवस्था में हमारे पूर्वजों के जीवन मूल्यों के अनुरूप काम करने के लिये राजपूत समाज के राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय व सहयोग स्थापित करने हेतु उपयुक्त वातावरण तैयार कर वर्तमान व्यवस्था में समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने एंव सामाजिक हितों के संरक्षण के लिये श्री क्षत्रिय युवक संघ के आनुषांगिक संगठन के रूप में कार्य कर रहा है।
वर्तमान व्यवस्था में समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने के लिये सभी वयस्क सदस्यों के नाम मतदाता सूचियों में लिखवाने के लिये अभियान चला कर प्रेरित करना, समाज के व्यक्तियों द्वारा शत प्रतिशत मतदान किया जाये इसके लिये जागरूकता बढ़ाना एंव चुनावों में समाज के योग्यतम उम्मीदवार अथवा समाज के सहयोगी अन्य समाज के योग्यतम उम्मीदवार के पक्ष में उपयुक्त वातावरण बनाने व उसके पक्ष में अधिकतम मतदान करने के लिये समाज के मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि समाज को नकारात्मक वोटिंग की बजाय अपने प्रतिनिधियों को जिताने के लिये सकारात्मक वोटिंग करने की आवश्यकता बताई तथा राजपूत समाज व अन्य समाजों के समूहों के बीच संवाद स्थापित करने हेतु काम करने की आवश्यकता बताई ताकि सभी समाजों में सकारात्मक वातावरण निर्मित किया जा सके।
बैठक में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह हदां ने कहा कि हमें तहसील व गाँव स्तर पर लोकतंत्र के वास्विकता मूल्यों को पहुंचाते हुए गाँव गाँव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने मतदाता सूचियों में सभी वयस्कों के नाम लिखाने के लिये अभियान चलाया जाए।
पूर्व प्रधान छैलू सिंह पुंदलसार ने कहा कि इस काम के लिये सभी विधानसभा क्षेत्रों में समाज की बड़ी बैठकें कर इस संदेश को अधिकतम लोगों तक पहुंचा कर जागरूकता लाने की आवश्यकता है।
पूर्व सरपंच सवाई सिंह चरकड़ा ने कहा कि श्री क्षत्रिय युवक संघ जैसी पूरे भारत की सबसे प्रतिष्ठित विचारवान संस्था हमारे पास है जिसका निर्माण राजस्थान में हुआ है इसके विचारों को गांव गांव पहुंचाने का जिम्मा हमारा है।
महेंद्र सिंह भोलासर ने समाज की महिलाओं द्वारा मतदान नहीं करने के विषय मे उनमें लोकतंत्र के प्रति जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।
सरपंच प्रतिनिधि भरत सिंह सेरूणा ने कहा कि समाज मत टुकड़ों में बंट जाने से उसकी गिनती नहीं होती इसलिए समाज के लोगों को सही फैसला कर एक तरफ़ा मतदान करने के लिये जागरूक किया जाना चाहिये ताकि समाज के मतों की ताकत सभी राजनैतिक दल समझ सकें व उसके अनुरूप समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व भी मिल सके।
पूर्व सरपंच राणीदान सिंह सारूंडा ने कहा कि आज सभी समाज राजपूत समाज के साथ चलना चाहते हैं हमें उन सभी को जोड़ कर चलना चाहिये व जहाँ जरूरत पड़े वहाँ चुनाव लड़कर लोगों का नेतृत्व करना चाहिये तभी लोकतंत्र को मजबूत किया जा सकेगा।
बैठक में भूपेंद्र सिंह कक्कू, ओंकार सिंह मोरखाना, हरेंद्र सिंह मंड्रेला आदि ने इन सभी विषयों पर समाज में जागरूकता लाने के लिये विचार गोष्ठियों, संपर्क यात्राओं, बैठकों आदि के माध्यम से पूरे बीकानेर जिले में काम करने पर विचार रखे।
बैठक में क्षत्रिय सभा बीकानेर के अध्यक्ष कर्णप्रताप सिंह, गजेंद्र सिंह लुंछ, नवीन सिंह भवाद, कुंदन सिंह हरपालसर, रायसर सरपंच सायर सिंह, सरपंच नवल सिंह गजसुखदेसर, राम सिंह चरकड़ा, रविन्द्र सिंह मोकलसर, सरपंच प्रतिनिधि बजरंग सिंह नाथूसर, हनुमान सिंह अणखिसर, भवानी सिंह अणखिसर, पूर्व सरपंच अक्षय सिंह सिंजगुरु, रिछपाल सिंह बगसेऊ, भाजपा देहात मंत्री जुगल सिंह बेलासर, डूंगर सिंह तेहनदेसर सहित सैंकड़ों सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Author