
बीकानेर,आगामी 79वें स्वाधीनता दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन हेतु वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। कुलगुरु आचार्य दीक्षित ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है इसका आयोजन गरिमामय एवं सुनियोजित तरीके से होना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी, अधिकारियों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में विभिन्न कमेटियों का गठन कर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, डेकोरेशन, परिसर स्वच्छता, सांस्कृति कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण एवं पौधारोपण कार्यक्रमों हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में अधिष्ठाता प्रो. हेमन्त दाधीच, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन एवं निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. उर्मिला पानू, निदेशक क्लिनिक प्रो. प्रवीण बिश्नोई, परीक्षा नियन्त्रक डॉ. मनीषा माथुर, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. पंकज थानवी, समन्वयक जनसम्पर्क प्रकोष्ठ डॉ. देवीसिंह राजपूत, एन.सी.सी. ए.एन.ओ. डॉ. सुनीता चौधरी, एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. नीरज शर्मा, प्रभारी आई.यू.एम.एस. डॉ. अशोक डांगी, प्रभारी लेंडस्केप डॉ. देवेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।