Trending Now


 

 

बीकानेर,संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रस्तावित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं निर्वाचन कार्यों के संबंध में संभाग स्तरीय वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया।
संभागीय आयुक्त ने संभाग के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रस्तावित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त होने वाले निर्देशों के अनुसार गतिविधियों को समयबद्ध, सुचारु व प्रभावी ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग से वंचित बूथ लेवल अधिकारियों को समय पर प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित करें। परीक्षण के दौरान ऑनलाइन मूल्यांकन में 80 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों के लिए पुनः प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र नव सृजित होने की स्थिति में बीएलओ की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को मतदाता सूचियों की शुद्धता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में टेबल टॉप मेकैनिज्म फॉलो करते हुए डोर-टू-डोर सर्वे करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान संभागीय आयुक्त ने बूथ लेवल एजेंट द्वितीय के चयन, बीएलओ के प्रशिक्षण, हेल्प डेस्क स्थापित करना, बूथ लेवल एजेंट्स की नियुक्ति, पोलिंग स्टेशन के पुनर्गठन तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आदि के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने निर्वाचन संबंधी प्रक्रियाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को सक्रियता से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
बैठक में चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं ईआरओ वीडियो टी के माध्यम से जुड़े। बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार कुमावत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Author