Trending Now

बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का 19वां दीक्षांत समारोह 25 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। कुलपति डॉ अरुण कुमार ने बताया की आज दीक्षांत समारोह की तैयारियों के संबंध में अधिष्ठाताओं, निदेशकों व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न समितियों, कार्ययोजनाओं, उपाधियों, मेडल आदि पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में एमजीएसयू के कुलपति प्रो वी के सिंह भी उपस्थित रहे और अधिकारियों का मार्गदर्शन किया। समारोह के सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियां गठित की गई हैं।समितियों के प्रभारियों ने दीक्षांत समारोह के आमंत्रण, पब्लिकेशन व रजिस्ट्रेशन आदि प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। परीक्षा नियंत्रक डॉ आर एस राठौड़ ने उपाधियों, मेडल, परीक्षा परिणामों के बारे में बताया। बैठक के दौरान कुलसचिव सुनीता चौधरी सहित अधिष्ठाता व निदेशक गण उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय के पिछले दो दीक्षांत समारोह वर्चुअल मोड़ पर आयोजित किये गये थे। विश्वविद्यालय प्रशासन जोर – शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है।

Author