Trending Now




बीकानेर,माता सावित्रीबाई फुले की जयंती 3 जनवरी को मानने को लेकर के एक मीटिंग बुलाई गई जिसमें यह विचार विमर्श हुआ कि तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा जाना चाहिए माता सावित्रीबाई फुले की जयंती पर और एक विशाल रैली का आयोजन भी रखने का विचार विमर्श हुआ मिलन गहलोत ने बताया कि माता सावित्रीबाई फुले और महात्मा फुले ने भारत की समस्त नारी जाति के लिए और वंचितों के लिए कार्य किया, शिक्षा के बिना जीवन अधूरा होता है उन्होंने शिक्षा का अधिकार दिलाया मगर इस देश में आज भी लोग उनको जानते नहीं है कि शिक्षा का अधिकार महिलाओं को किसने दिलाया और उसी के कारण महिलाएं आज देश के सर्वोच्च पद से लेकर सामान्य पदों पर आसीन है इसकी जानकारी आम व्यक्ति को होनी चाहिए उसको लेकर कई प्रोग्राम आयोजित किए जाने हैं इसको लेकर एक बड़ी मीटिंग 2 तारीख दिसंबर शाम 5:00 बजे माली समाज भवन में रखी गई है उसमें सभी लोगों को पहुंचने के लिए आग्रह किया गया है कार्यक्रम में महावीर गहलोत आसुराम कच्छावा अंबेडकर पीठ के निर्देशक मदन गोपाल मेघवाल मुरली प्रजापत, प्रेम कुमार दैय्या ,पवन कुमार तंवर कर्मचारी नेता महेश सिंह तंवर समाजसेवी राजकुमार खडगावत, ओबीसी शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कमल कुमार नागल पर्यावरण प्रेमी भारती सैनी ऋतुराज  भाटी एडवोकेट निमेष सुथार समाजसेवी पन्नालाल मेघवाल आदि लोग उपस्थित थे

Author