
बीकानेर-अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के एसकेआरएयू इकाई के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को गांधी पार्क में आयोजित हुई । बैठक में सेवा निवृत कार्मिकों के 22 माह के बकाया पैंशन भुगतान, पैशनरों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता के बजाय राज्य सरकार के सेवानिवृत्ति कार्मिकों के समरूप 55% महंगाई भत्ते का भुगतान करने, विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को कार्य अनुभव में दो वर्ष की छूट देते हुए जल्द डीपीसी करने , तथा कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते से अन्य प्रयोजनों के लिए किये गए खर्च को पुनः पीएफ अकाउंट में जमा करने आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के बीकानेर के अध्यक्ष आनंद पनिया, जय गोपाल जोशी, राजकुमार जिनगर, राजकुमार व्यास तथा विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष योगेश पुरोहित, उपाध्यक्ष पुखराज जाग्रवाल, मदनपाल सिंह कक्कू , महामंत्री हुकम सिंह व अन्य पदाधिकारी डीएल रॉय, भानु प्रताप सिंह, नवरत्न प्रकाश, समुंदर सिंह, रामनिवास उपस्थित रहे। अध्यक्ष योगेश कुमार पुरोहित ने बताया कि प्रशासन से मिलकर कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष ज्ञापन देकर उचित समाधान हेतु निवेदन किया जायेगा।