Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन डी कादरी ने बताया कि मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं कोर कमेटी के सदस्यों कि ऑनलाइन मीटिंग राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब इमरान खान के नेतृत्व में आयोजित हुई में जिसमें बीकानेर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन डी कादरी ने प्रतिनिधित्व किया गाजियाबाद से जनाब इमरान खान, कुशलगढ बांसवाड़ा से मुस्तकीम मकरानी, कन्नौज उदयपुर से महमूद ख़ान पठान, बीकानेर से एन डी कादरी एवं केकड़ी जिला अजमेर से इंसाफ़ अली शोरगर आदि ने हिस्सा लिया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब इमरान खान कि तरफ से एजेंडा बताया गया और उन्हीं मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें इंसानियत हिन्दू मुस्लिम एकता, एस आईआर, तालीम, तिजारत पर जोर देना प्रमुख बातें रही जिस विषय पर सभी ने अपने-अपने विचार रखे
बीकानेर से मुस्लिम महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि हमने हमारे यह हर तरह की परेशानियों को आपसी तालमेल से दूर करते हुए घर-घर जाकर सभी के टीम वर्क साथ सभी के फार्म भरवाने के साथ-साथ लगभग साठ प्रतिशत से अधिक फार्म जमा भी करवाकर बीएलओ के माध्यम से ऑनलाइन जमा भी करवा दिया है। बाकी की प्रगति जारी है। आगे एन डी कादरी ने कहा हमें एक साथ सब मतभेद भुलाकर कर वक्त और माहौल को देखते हुए एक साथ मिलकर काम करने व इंसानियत की राह पर चलते हुए हिंन्दु मुस्लिम एकता को तर्जी देने की अध्यक्षता है।

एस आईआर पर कुशलगढ बांसवाड़ा से कोर कमेटी सदस्य मुस्तकीम मकरानी का कहना था गांवों में इसको लेकर बड़ी परेशानी आ रही क्योंकि काफी लोगों के वाल्देन के 2002 की वोटर लिस्ट में नहीं मिल रहें ।इनको भी पुरा करवाने का प्रयास किया जा रहा है। आगे मकरानी ने एक राष्ट्रीय अधिवेशन भोपाल में रखने का प्रस्ताव दिया जिस पर प्रमुख साहिबा सहित अन्य से भी आपसी बातचीत कर शीघ्र निर्धारित किया जायेगा ।
कन्नौज उदयपुर से कोर कमेटी सदस्य महमूद ख़ान ने कहा कि हमारे पास मुस्लिम महासभा के लिए वजट की व्यवस्था भी होनी चाहिए एस आईआर पर हमारे यहां भी कुछ-कुछ परेशानी आ रही है हम लगे हुए प्रशासन की मदद से सब ठीक

करवाने का काम जारी है।
केकड़ी अजमेर निवासी राष्ट्रीय संयुक्त सचिव इंसाफ़ अली शोरगर साहब का कहना था कि हमें हिन्दू मुस्लिम एकता को ध्यान में रखते हुए शिक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि लड़कियों की पढ़ाई में हमारा समाज काफी पिछड़ा हुआ है।
सभी बातें ध्यान पूर्वक सुनने का बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब इमरान खान ने कहा कि सभी के विचार सराहनीय है इन सभी को हमें इंसानियत की तर्ज पर आगे बढ़ाते हुए अमली जामा पहनाए जाने की सख्त जरूरत है। भोपाल अधिवेशन की तिथि व आगे कि कार्यवाही के मुस्तकीम मकरानी साहब को अधिकृत करते हुए कहा कि जल्द ही इसके बाद राष्ट्रीय अधिवेशन बड़े स्तर पर दिल्ली में आयोजित करने की बात भी कही।

Author