Trending Now

बीकानेर,बीकानेर सेवा योजना कार्यकारिणी की त्रेमासिक बैठक रविवार 4 जनवरी को साय 4 बजे रघुनाथसर कुआ क़े पास पुनसा महाराज क़े कार्यालय में रखी गईं है l योजना क़े संगठन महामंत्री इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित ने बताया बैठक योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास की अध्यक्षता में होंगी और बैठक में आगामी तीन महीनो क़े कार्यक्रम सामूहिक निर्णय से तय किये जायेंगे l श्री राजपुरोहित ने बताया कि बैठक की चर्चाओ में अन्य कार्यक्रमों क़े अलावा 14 जनवरी को गायों को चारा और गुड खिलाने क़े कार्यक्रम पर मुख्य चर्चा होंगी l बैठक की सुचना योजना क़े सभी पदाधिकारियों और सहयोगियों को दें दी गईं है l

 

Author