Trending Now




 

बीकानेर।  बैठक में सिंधी सिपाही समाज के संगठन को मजबूत करने एंव समाज की तरक्की बाबत शिक्षा, राजनेतिक एंव सामाजिक स्तर पर समाज के वरिष्ठ लोगों ने अपने अपने विचार रखे।

बैठक में सर्वप्रथम समाज के डॉ एम अबरार पंवार एंव यूसुफ अली कोहरी का सांफ़ा एंव माला पहनाकर स्वागत सत्कार भी किया गया।

समाज की बैठक में सर्वसम्मति से हाजी मो. शरीफ समेजा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया साथ ही 51 सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई।

इस कार्यक्रम का संचालन कुंवर नियाज मोहम्मद पड़िहार ने किया।

बैठक को इनके अलावा रिटायर्ड तहसीलदार सिराजुद्दीन पड़िहार, अब्दुल रहमान पंवार, हाजी अशरफ अली संम्मा, पूर्व पार्षद शहाबुदीन भुटटो, शौकत अली थानेदार, पूर्व सरपंच सलीम कल्लर, मैनुदीन कोहरी, फ़िरोज भाटी, मेहराज भाटी, जिगर अली भुट्टो, शोफिन संम्मा, नासिर तंवर, अकरम संम्मा, पार्षद शहजाद भुटटो, इमरान पंवार, बाबर कोहरी, इस्लाम भाटी, एड मुहम्मद असलम नून, कालू खां खालत, अब्दुल रहमान लोदरा, लियाकत अली कल्लर, फरीद खां समेजा, सदीक पड़िहार, इदरीश जोईया, सलीम तंवर, नीरज समेजा, इरफान कल्लर, लियाकत कल्लर, हिरू खां टावरी, भानू खां भाटी, फिरदौश टावरी, नियाज जोईया, आसिफ कोहरी, समीर तंवर, सिकन्दर भाटी, फारूक समेजा, सलीम कोहरी, फ़िरोज संम्मा, आदिल जोईया, वसीम अकरम तंवर, हुसैन डूडी, मोसिम अली, मेहन्दी हसन समेजा, असगर अली भाटी, समीर तंवर, कालू खां पंवार, रोशन जोईया, साजिद पँवार आदि सैकड़ो लोग शामिल रहे एंव सभी ने अपने सुझाव रखे।

नव मनोनीत अध्यक्ष शरीफ समेजा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे सभी को साथ लेकर एकजुट रहने का आह्वान किया।

Author