
बीकानेर,जिले के पूगल क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया। मामला पूगल थाना क्षेत्र के 2 एडी गांव का है, जहां आज सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। सीओ अमरजीत चावला सहित पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल पुलिस आत्महत्या और हत्या के कारणों की जांच में जुटी है।बताया जा रहा है कि सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद पति ने गुस्से में आकर पत्नी की जान ले ली और फिर खुद भी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।