












बीकानेर/कोलायत,कोलायत विधानसभा क्षेत्र में लगातार बढ़ते विद्युत भार, लो-वोल्टेज एवं बार-बार विद्युत आपूर्ति बाधित होने जैसी गंभीर समस्याओं के स्थायी समाधान की दिशा में विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। विधायक भाटी ने राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर सहित ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रबंध निदेशक जोधपुर डिस्कॉम, संभागीय मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता जोधपुर डिस्कॉम को विस्तृत पत्र प्रेषित कर क्षेत्र में 16 नए 33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन (GSS) स्थापित किए जाने की मांग की है।
विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने पत्र में उल्लेख किया कि कोलायत एवं बज्जू उपखंड क्षेत्रों में भू-जल की उपलब्धता के कारण नलकूपों की संख्या में निरंतर वृद्धि हुई है। साथ ही नहरी क्षेत्रों, दूरस्थ ढाणियों, छोटे-छोटे उद्योगों (आटा चक्की, वेल्डिंग इकाइयाँ), मोबाइल टावरों, जलदाय विभाग के ट्यूबवेल तथा घरेलू विद्युत कनेक्शनों की संख्या बढ़ने से विद्युत तंत्र पर अत्यधिक दबाव पड़ा है। इसके परिणामस्वरूप क्षेत्र में ट्रिपिंग, लो-वोल्टेज एवं घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने जैसी समस्याएँ आम हो गई हैं।
विधायक भाटी ने कहा कि वर्तमान विद्युत व्यवस्था किसानों, ग्रामीण उपभोक्ताओं, छोटे व्यापारियों एवं उद्योगों के लिए अत्यंत कष्टकारी सिद्ध हो रही है। यदि समय रहते नए जीएसएस स्वीकृत नहीं किए गए तो आने वाले समय में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।
इस संदर्भ में विधायक भाटी द्वारा जिन प्रमुख स्थानों पर नए 33 केवी जीएसएस स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया है, उनमें – उपखंड बज्जू क्षेत्र:
बिजेरी, आरडी-888 बांगड़सर (आईजीएनपी मैन कैनाल), आरडी-80 बरसलपुर ब्रांच, गोगड़ियावाला, जग्गासर, छीला कश्मीर, गज्जेवाला, सेवड़ा, भूरासर
उपखंड कोलायत क्षेत्र: खेतोलाई-शिम्भू, गुढा, मण्डाल भाटियान, शरह थूम्बली, राणासर-लाखासर, अंगनेऊ एवं सोलंकियों की ढाणी-शिम्भू का भूर्ज
शामिल हैं।
विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा – “कोलायत क्षेत्र के किसानों, ग्रामीणों एवं उद्यमियों को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दिशा में राज्य सरकार का सहयोग सराहनीय है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि शीघ्र ही इस समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।”
विधायक भाटी ने जानकारी दी कि वर्तमान कार्यकाल में ग्राम चारणवाला, गड़ियाला, गोविन्दसर, बरसलपुर, तंवरवाला, हाड़ला रावलोतान, नगरासर, दासुडी एवं सियाणा में 33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन स्वीकृत किए जा चुके हैं तथा सभी परियोजनाओं की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। संबंधित एजेंसियों द्वारा कार्य प्रारंभ करने की प्रक्रिया प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि हदां जीएसएस का निर्माण कार्य 31.01.2026 तक पूर्ण होने से क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था सुचारू हो जाएगी, जिससे काश्तकारों को खरीफ फसल 2026 के दौरान विद्युत संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
वहीं 220 केवी जीएसएस नोखड़ा, बीकमपुर, चक मूलाजमान, पलाना तथा 132 केवी जीएसएस केहरली, आरडी-837, शीशा, मण्डाल चारणान एवं भेलू का कार्य प्रगति पर है, जिन्हें समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
