बीकानेर के लूणकरनसर में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। यहां सड़क किनारे खड़े एक ट्रोले में अचानक आग लग गई। शुक्र है कि घटना के समय ट्रोले के आसपास कोई नहीं था। कोई भी आग की चपेट में नहीं आया है। हालांकि आग लगने से एक बारगी अफरातफरी मच गई।
नेशनल हाइवे संख्या 62 पर ये ट्रोला सड़क किनारे खड़ा था। अचानक ट्रोले से आग की लपटे नजर आई। इस पर राहगीरों ने ट्रोले के आसपास पहुंचकर देखा कि कोई घायल तो नहीं है। उस समय वहां कोई घायल नजर नहीं आया। आशंका जताई जा रही है कि ट्रक खड़ा करके चालक कहीं इधर उधर गया था, तभी पीछे से ट्रोले में आग लग गई। ये घटना हंसेरा गांव के पास की है। घटना की जानकारी मिलने पर लूनकरणसर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने के लिए हाथों हाथ फायर ब्रिगेड बुलाई गई। वहीं पानी के टैंकर से भी आग बुझाने का प्रयास किया गया। इस घटना में अभी तक जन हानि की कोई सूचना नहीं है।
इससे पहले भी बीकानेर में चलते वाहनों में आग लगने की घटनाएं होती रही है। लूणकरनसर में ही पिछले महीने चलते ट्रक में आग लग गई थी। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।