Trending Now












बीकानेर,लूणकरणसर राजूवास के पशु विज्ञान केंद्र वार्ड 32 में आम जन के मवेशियों के उपचार के लिए ओपीडी खोलने की मांग को लेकर भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार के मानद प्रतिनिधि श्रेयांस बैद ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि कस्बे में 41 वार्ड है जिसमें वार्ड 32 की आबादी ही करीब 2500 के करीब है एवं उनके सहित आस पास के वार्ड में अत्यधिक पशु धन भी है ।पशु विज्ञान केंद्र से पशु पालन विभाग के अस्पताल की दूरी 3 किलोमीटर है ।पशुपालकों को अपने बीमार पशु के उपचार के लिए साधन के माध्यम से ले जाना होता है।परिस्थितियों को देखते हुए आम जन की सुविधा के मद्देनजर पशु विज्ञान केंद्र में चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार करते हुए ओपीडी शुरू करने की मांग की है।गौरतलब है कि 2016 में बैद की विस्तृत मांग पर बीकानेर राजूवास के तत्कालीन कुलपति डॉ ए के गहलोत द्वारा कस्बे के पशु विज्ञान केंद्र की सुध लेकर पुनर्निर्माण करवाकर नवीन ऊंचाईयां प्रदान करने का कार्य किया था

Author