Trending Now

 

 

 

 

छत्तरगढ़,बीकानेर,दामोलाई में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में रोजगार, शिक्षा और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व सारथी ट्रस्ट के संस्थापक पंकज ओझा ने कहा कि भजनलाल शर्मा सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगार योजनाएँ और “राइजिंग राजस्थान – मेक इन इंडिया” जैसी पहलें युवाओं के लिए सुनहरे अवसर लेकर आई हैं।
उन्होंने कहा कि ये योजनाएँ युवाओं में आत्मविश्वास, नवाचार और सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित कर रही हैं।

ओझा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे इन अवसरों का अधिकतम लाभ उठाएँ, अपने कौशल को निखारें और राज्य एवं राष्ट्र की प्रगति में सक्रिय भागीदारी निभाएँ। उन्होंने कहा —

“युवा शक्ति ही समाज और राष्ट्र की सबसे बड़ी पूँजी है।”

कार्यक्रम में पंकज ओझा, कोजुराम सारस्वत, बीरबल सारस्वत, (AEn) मोती पुरी का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में —
पूर्व मंडल अध्यक्ष इंद्रकुमार ओझा, संजय चोटिया, गोपाल गोदारा, रामलाल चोटिया, मुखराम जाखड़, सहीराम गोदारा, प्रेम सिल्लू, कमांडो जीवराज, सुरेश जाखड़, मोहर सिंह, भादर, सुशील, पुरुषोत्तम शर्मा, दामोदर, मोहन तावणिया, भवानी गोदारा, देवीलाल सारण, गंगा विशन, गंगासागर, शिव कुमार, नरेंद्र सिंह, दलीप स्वामी, गौरीशंकर भुवाल, रामचंदर, मांगीलाल तावणिया, संतोष कुमार, रामानंद, चुनीलाल नोखवाल, कालूराम नायक, इंद्राज नायक, भीम सिंह, साजन राम, लीलूराम और रामस्वरूप सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Author