












बीकानेर,उधोगपति भामाशाह नरसी कुलरिया को साध्वी ऋतंभरा जी के कार्यक्रम का पिले चावल का कलश भेट कर दिया 28 फरवरी को विशाल हिंदू धर्म सभा नरसी विला सिलवा मुलवास नोखा में साध्वी ऋतंभरा के सानिध्य में पुज्या दिदी मां साध्वी ऋतंभरा की मधुर वाणी से बीकानेर की पावन धरा पर सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर द्वारा 22 से 28 फरवरी को होने वाली श्रीमद् भागवत कथा 51 कुण्डिय विश्वशांति महायज्ञ कार्यक्रम का निमंत्रण आज उधोगपति भामाशाह नरसी कुलरिया को पिले चावल का कलश भेट कर दिया इसके साथ ही एडवोकेट बजरंग छींपा, सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर संस्थापक सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, गोपाल भादाणी, यज्ञाचार्य पंडित सिद्धार्थ पुरोहित ने सोल ओढ़ाकर और श्रीमद्भागवत गीता भेट कर उधोगपति नरसी कुलरिया का सम्मान किया और निमंत्रण दिया
इसके साथ ही 28 फरवरी शनिवार को नरसी विला गौ सेवी ब्रह्मलीन संत दुलाराम फलसे मैं सिलवा मुलवास नोखा में विशाल हिंदू धर्म सभा का आयोजन होगा जो पुज्या साध्वी ऋतंभरा के सानिध्य में 28 फरवरी को नरसी विला में होगा जिसमें सिलवा मुलवास नोखा स्थित नरसी विला में आस पास क्षेत्र और राजस्थान से लाखों लोगों के पहुंचेंगे जिनकी तैयारियां व्यवस्था नरसी विला में शुरू
