बीकानेर दीपावली की पूर्व संध्या पर भाजयुमो बीकानेर देहात द्वारा कैप्टन चंदर चौधरी शहीद स्मारक पर देशभक्ति रंगोली, एवम दीप प्रज्वलन कार्यक्रम “एक दीपक शहीदों के नाम” के कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिनकी वजह से दिवाली हमारी सुरक्षित और रोशन होती है”
शहीद राष्ट्र की धरोहर है शहीदों के प्रति सम्मान हम सब का नैतिक दायित्व है। कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश के सियांग में शुक्रवार को सेना के रुद्र हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में शहीद हुये जवानों को श्रद्धांजलि दी गई व दो मिनट का मौन रखा गया हादसे में राजस्थान के हनुमानगढ़ के विकास भांबू, उदयपुर के मुस्तफा बोहरा और झुंझुनूं के रोहिताश्व कुमार शहीद हो गये थे । भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज सिंवर ने बताया कि कार्यक्रम में अमर शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी के भाई सीताराम सिहाग पुर्व युआईटी चैयरमेन महावीर रांका भाजपा सोशल मीडिया विभाग के संभाग प्रभारी कोजुराम सारस्वत भाजयुमो शहर ज़िलाध्यक्ष वेद व्यास पुर्व जिलाध्य़क्ष भागीरथ मुण्ड भगवानसिंह मेड़तिया लक्ष्मण मोदी, राजकुमार जीनगर, शभु गहलोत, आनंद सोनी, विक्रम राजपुरोहित सीताराम चोधरी पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा काननाथ सिद्ध भाजयुमो महामंत्री घनश्याम रामावत गंगन जोशी शिव सिंवर सुरेंद्र गहलोत किशोर गोदारा, जिला मंत्री रामदेव भादू, आदि ने शहीदों के सम्मान में दीपक प्रज्वलित किये