Trending Now




बीकानेर,पवनपुरी के सैक्टर नंबर चार में निर्माणधीन मकान गुरूवार को हुए जानलेवा हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सैक्टर नंबर चार में बन रहे मोहम्मद रफीक के मकान में पट्टी टूटने से मजदूर मोहमद असलम घायल हो गया। जिसे गंभीर हालात में पीबीएम होस्पीटल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलनेे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये पीबीएम की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने मौका स्थल का मुआयना कर घटना के समय मौजूद लोगों के बयान दर्ज किये। इस घटना को लेकर मृतक के चाचा मोहम्मद अयुब पुत्र इलमुदीन ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मेरा भतीजा मोहम्मद असलम पुत्र मोहम्मद हसन जो कि पवनपुरी के मकान संख्या 7 ई 33 में मोहम्मद सदीक के चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करने गया था सुबह करीब 9.30 बजे की बात है मकान के ऊपर की मंजिल के दमदमे की पट्टियों में पाइप फिटिंग की माप की जा रही थी इस दौरान दमदमे की एक पट्टी टूट गईऔर उसके पट्टी के ऊपर खड़ा मो. असलम नीचे गिरा जिससे उसके गंभीर चोटे आई मो. असलम को तुरन्त ट्रोमा सेंटर पीबीएम लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया उसके शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Author