Trending Now

बीकानेर,मालवीया नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MNIT), जयपुर द्वारा आयोजित समारोह में ए.के. खंडेलवाल, सेवानिवृत्त सदस्य (इंफ्रास्ट्रक्चर), रेलवे बोर्ड को समाज में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

ए.के. खंडेलवाल ने मालवीया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जयपुर से 1985 में सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक किया है । खंडेलवाल ने भारतीय रेलवे में 35 वर्षों से अधिक समय तक विभिन्न पदों पर सेवाएँ प्रदान की है। खंडेलवाल ने सदस्य (इन्फ्रास्ट्रक्चर) के पद पर रहते हुए भारतीय रेलवे मैं इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार, आधुनिकीकरण और संरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों विषयों पर कार्य करने में अहम भूमिका का निर्वहन किया है।  खंडेलवाल ने रेल परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन सहित विश्व के सबसे ऊँचे आर्क ब्रिज, चिनाब ब्रिज के निर्माण में भी अहम योगदान दिया है। इसके साथ ही स्वदेशी टक्कर रोधी कवच प्रणाली और रेलवे ट्रैक के विस्तारीकरण में भी अग्रणी भूमिका निभाई है।

ए.के. खंडेलवाल के नेतृत्व में गति शक्ति निदेशालय ने निर्माण परियोजनाओं के क्रियान्वयन और समन्वय के साथ निष्पादित करने में उनकी कार्यक्षमता को प्रदर्शित किया है।

Author