बीकानेर,कोलायत विधान सभा क्षेत्र से अधिकृत प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी ने सोमवार को उपखण्ड कार्यालय कोलायत में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिले के समय कोलायत के दूर-दराज के गांवों-ढाणियों से हजारों की तादाद में जमा हुए जनता जर्नादन ने अंशुमान सिंह भाटी व देवी सिंह भाटी के जिन्दाबाद के नारों से कोलायत के चुनाव की फिजा को बदल कर रख दिया। आमसभा में दर्जनों सरपंचों व अन्य पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। हजारों की तादाद में जमा हुयी जनता अपने हाथों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. पट्टा, प्रदेशाध्यक्ष सी. पी. जोशी, केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, देवीसिंह भाटी, स्व. महेन्द्रसिंह भाटी, अंशुमान सिंह भाटी के कट आऊट लिए अपने उत्साह का मुखर प्रदर्शन कर रहे थे । इस अवसर पर केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अंशुमान सिंह को अपना आशीर्वाद संदेश भेजा। इस संदेश को मंच से पढा गया जिसमें उन्होंने कोलायत के लाडले अंशुमान सिंह भाटी को भारी मतों से जीता कर विधान सभा में भेजने की अपील कोलायत की जनता से की। समुद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद महेन्द्रसिंह भाटी सर्किल पर
आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी ने तमाम जातियों के इष्ट देव व ऋषि मुनियों का स्मरण कर अपने उद्बोधन की शुरूआत मारवाड़ी भाषा में की। अपने भावुकता भरे सम्बोधन में भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि मैं तो आप लोगों की ही गोदी में पल कर बड़ा हुआ हूं मुझे विरासत में आदरणीय देवी सिंह भाटी व स्व. महेन्द्रसिंह भाटी ने कार्यकर्ताओं की जो अमुल्य धरोहर दी हैवो आज सभी इस नामांकन के मौके पर मुझे आशीर्वाद देने पहुंचे है उन्होने कहा कि आप लोगों का ये लाड-प्यार किसी भी बंगले – गाड़ी या अन्य सम्पति से ज्यादा कीमती है। भाटी ने कहा कि एक छोटी सी सूचना पर विशाल जन समुदाय का आना ये सिद्ध करता है कि कोलायत की जनता कांग्रेस शासन व उसके प्रतिनिधि से तंग आ चुकी है। पिछले पांच सालों में मैं जनता के बीच ही रहा हूं । इस शासन में लुट की जो छूट मिल हुई थी ऐसा कोई सरकारी कार्यालय नहीं था जिसमें बिना रिश्वत के काम हुआ हो । भाजपा प्रत्याशी भाटी ने कहा कि जनता चुनाव के दिन वोट की चोट कर बदला लेगी। उन्होने कहा कपिल मुनि की इस पावन धरा पर मैं आपकों विश्वास दिलाता हूं कि आप सबको साथ लेकर हम संघर्ष करेंगें मैं आपकी आवाज को बुलन्दी देने का पुरा प्रयास करूंगा। अंशुमान सिंह के भाषण के दौरान जांशीले नारं लगातार लगते रहे। भाजपा प्रत्याशी कोलायत जाने से पूर्व जुनागढ़ स्थित गढ़ गणेशजी मंदिर, देशनांक करणी माताजी मंदिर, कांलायत के कपिल मुनि धाम में पहुंचकर धोक दिया व जीत का आशीर्वाद लिया। देशनोक जाते वक्त अम्बेडकर सर्किल पर बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
आमसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने टिकट पुनर्विचार के बाद अंशुमान सिंह भाटी को टिकट देने पर पार्टी के वरिष्ट नेताओं व संगठन का आभार जताते हुए कहा कि स्व. महेन्द्र सिंह भाटी हम सब के चहेते थे। वो लोगों के दिलों में आज भी है। इसका नजारा मैने आज यहां आते हुए देखा कि दूर-दराज रायसिंहनगर, गंगानगर, अनूपगढ़, पीलीबंगा, हनुमानगढ़ से उनके मित्रगण अंशुमान को अपना आशीर्वाद देने यहां पहुंचे है। भाटी ने कहा आजादी के बाद से हमारे यहां के
जन प्रतिनिधियों की एक मांग कोलायत – फलौदी रेलवे लाईन की थी । पूर्व सांसद स्व. महेन्द्र सिंह और में तत्कालीन वित्तमंत्री जसवन्तसिंह जसोल के पास पहुंचे व उन्हें हमारे मांग से अवगत कराया पांच ही मिनट में उन्होंने ने इस फाईल को स्वीकृति के लिए भेज दिया । आज कोलायत फलौदी के बीच रेल लाईन बिछ चुकी है करोड़ों लोग अब तक इसका फायदा ले चुके है कोलायत इस रेल लाईन के माध्यम से जोधपुर के रास्ते शेष भारत से जुड़ गया। भाटी ने लम्बे अरसे बाद भाजपा में वापसी व वापसी के बाद उमड़े जन सैलाब के पोजटिव साईड इफेक्ट बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बताया। भाटी ने कहा कांग्रेस सरकार के नुमाइंदों ने लुट के मामले में कोई भेदभाव नहीं किया कांग्रेस प्रत्याशी व उनके साथियों द्वारा अवैध रूप से भूमि आवंटन करवाना, अवैध रूप से रॉयल्टी वसूलना, चौथ वसूलना, अवैध खनन कर जो खुली लुट मचायी हुयी है उससे कोलायत क्षेत्रकी जनता त्रस्त हैं। आम सभा में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे नांखा विधायक एवं प्रत्याशी बिहारीलाल बिश्नोई ने
कहा कि अंशुमानसिंह के नामांकन में उमड़ा ये जनसैलाब इस बात की गवाही दे रहा है कि इस चुनाव में अंशुमान की भारी मतों से जीत होगी। उन्होंने जनता जर्नादन से आह्वान किया कि वे कोलायत की आवाज इस युवा चेहरे को बनायें। अपने समर्थकों के साथ पहुंचे खाजूवाला के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कांग्रेस सरकार में दलीतों पर खूब अत्याचार हुए है। पूरा पांच साल इस सरकार के भ्रष्टाचार करने व भ्रष्टाचारियों को बचाने में ही चले गये। डॉ. मेघवाल ने कहा कि कोलायत की जनता का यह सौभाग्य है कि अंशुमान सिंह जैसा युवा नेतृत्व पार्टी ने उन्हें दिया है । पार्टी ने जिस भरोसे के साथ टिकट दिया है उस भरोसे को आपकों कायम रखना हैदेहात भाजपा अध्यक्ष जालमसिंह भाटी ने कहा कि राजनीति में अंगुली पकड़ कर चलाने से लेकर सीधे जिलाध्यक्ष के पद पर बिठाने में देवीसिंह भाटी का वरदहस्त मेरे पर रहा है। देहात अध्यक्ष भाटी ने कहा कि पार्टी ने विश्वास करके कोलायत की जनता को युवा नेतृत्व दिया है। मुझे विश्वास है कि कोलायत की जनता इस विश्वास को कायम रखेगी।
आम सभा में डॉ. सुरेश बिश्नोई पूर्व विधानसभा आरएलपी प्रत्याशी, हनुमान सरपंच शम्भू का भूर्ज, भैरूसिंह सरपंच बीठनांक, हिम्मतसिंह सरपंच प्रतिनिधि राणेरीघमूराम नायक सरपंच झझू, सहीराम सरपंच प्रतिनिधि गांडू, छैलुसिंह सरपंच रणधीसरदुर्गेश सोनी सरपंच प्रतिनिधि खारिया पातावतान ने कांग्रेस छोड़ कर देहात अध्यक्ष जालमसिंह भाटी व पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के सान्धिय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलाव सर्वसमाज के सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्तया ग्रहण की। सभा में जिला प्रभारी पटोदी विधायक सत्यप्रकाश, प्रवासी प्रभारी कोलायत नरेन्द्र कांशिक, पूर्व प्रधान कोलायत जयवीरसिंह भाटी, नरेन्द्रसिंह भाटी हदां मण्डल अध्यक्ष हदां, भाजपा नेता जीवणराम बिश्नोई, कोलायत विधान सभा प्रभारी जुगल किशोर व्यास, पूर्व युआईटी चैयरमेन महावीर राकां, ओमप्रकाश सारस्वत, देवकिशन चाण्डक गौसेवी, संतदास स्वामी पूर्व प्रधान लुनकरनसरसुजानसिंह सोढ़ा, धीरेन्द्र सिंह भाटी “धरमू बन्ना अनोपाराम नाई भलूरी सरपंच, प्रभुराम नाई पूर्व सरपंच सुरजड़ाविनोद कुमार नाई पूर्व सरपंच चाण्डासर, सहित अनेक वक्ताओं ने विचार रखते हुए कार्यकर्ताओं से यह आह्वान किया की ये अपना जोश 25 तारीख तक रखते हुए भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।