Trending Now




बीकानेर,जलदाय तकनीकी कर्मचारी संघ एकीकृत की नोखा इकाई द्वारा नोखा के तहसील मुख्यालय पर एक विशाल अधिवेशन का आयोजन रखा गया जहां पर गांव ढाणी व दूर दराज से चल कर आए कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया॥ आयोजन कमेटी के ओम प्रकाश स्वामी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर जिला अध्यक्ष अजय पाल सिंह तंवर एवं जिला महामंत्री ओमप्रकाश चारण संगठन मंत्री राजकुमार भाटी ने शिरकत की, स्वामी ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा भी पधारने वाले थे लेकिन उनको मातृ शोक हो जाने के कारण वह इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन सके॥ कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए महामंत्री ओमप्रकाश चारण ने कहा कि हमारे संगठन का मूल उद्देश्य कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना है कर्मचारियों की समस्याओं को सरकार के सामने रखकर उनका समाधान करवाने के लिए संगठन हमेशा सक्रिय रहेगा॥ जिला अध्यक्ष अजय पाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा की वे कर्मचारियों की पीड़ा को समझते हैं जब भी किसी साथी को मेरी जरूरत पड़ेगी मैं उनके साथ हमेशा खड़ा मिलूंगा, आप सब एकता का परिचय दें तभी संगठन आगे बढ़ेगा॥ कार्यक्रम में कमल संचेती ने भी शिरकत की, कार्यक्रम का संचालन ओम सिंह राजपुरोहित ने किया, अधिवेशन को सफल बनाने में आयोजन कमेटी की ओर से नारायण सिंह, करणी सिंह, रामदेव लखारा, मोहन राम जाट आदि ने अपनी अहम भूमिका निभाई॥ इनके अलावा बालू राम जाट संरक्षक करणी सिंह राठौड़, मनोज स्वामी, रामकरन मेघवाल, जेठु सिंह, खेतुसिंह, मोहम्मद, आदि उपस्थित रहे॥

Author