
बीकानेर,राम आदर्श सेवा समिति के सेवादारों का जत्था जैन कालेज के पास से रवाना हुआ। विधायक सिद्धि कुमारी,भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़,भाजपा देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया, समाज सेवी रामेश्वर बिश्नोई,कॉमेडियन मुकेश सोनी ने बाबा रामदेवजी की ध्वजा लहराकर जत्थे को रवाना किया। समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी ने बताया बीकानेर से 66 किमी और दियातरा गांव दो किमी आगे सेवा शिविर लगाकर पैदल यात्रियों की सेवा की जाएगी। सेवा शिविर में निशुल्क भोजन, ज्यूस, शीतल पानी, चाय-नाश्ता व मेडिकल सेवा रहेगी सेवा आज से प्रारंभ होकर 26 अगस्त तक होगी सेवा शिविर रवानगी के दौरान पार्षद भवर लाल शाहू, पूर्व पार्षद नंद राम गोदारा, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजाराम सीगड़,पार्षद रामदयाल पंचारिया,शिव रतन परिहार, भाजपा कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल,भूमि विकाश बैंक के अध्यक्ष राम निवास गोदारा,विप्र सेना के जिलाध्यक्ष इंद्र चंद्र शर्मा,श्याम शर्मा, विप्र सेना युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सत्य नारायण जोशी, पूर्व पार्षद ओम रामावत, रघुवीर प्रजापत,राजेंद्र शर्मा, , राजू मारू, मनोज सोलंकी, हरि शंकर जोशी, गौतम तिवारी, मनोज तिवारी, कैलाश शर्मा, सहित अनेक लोग मौजूद रहे