Trending Now


 

 

बीकानेर,बीकानेर से रामदेवरा पैदल यात्रियों की सेवा के लिए विभिन्न सामाजिक, स्वयंसेवी व धार्मिक संस्थाएं पुरजोर तैयारियों में लगे हैं। मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब व हरियाणा आदि राज्यों के पैदल, साईकिल यात्री कुछ देर बीकानेर में पड़ाव डालकर रामदेवरा की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। बीकानेर के रेलवे स्टेशन और बस स्टेंड पर भी रामदेवरा जाने वाले यात्रियों के जत्थे नजर आने लगे हैं। इन्हीं पद यात्रियों की सेवाओं हेतु गंगाशहर के पाबूचौक से फ्रेंड्स क्लब सेवा संस्था के सेवादारों का जत्था संस्था के कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही गुरुवार को सुबह 8 बजे पाबू चौक के रामदेवजी के मंदिर में रामदेवरा से लाई जोत के दर्शन वंदन करते हुए गाजे बाजे के साथ शिविर स्थल *कानजी की सिड्ड* के लिए रवाना हुआ। शिविर स्थल पर 1500 वर्ग फीट का डोम भी लगाया जा चुका है। संस्था के अध्यक्ष नवरत्न दैया ने बताया कि बाबा रामदेव जी के मेले को देखते हुए मेले में पैदल जाने वाले यात्रियों के सहयोग हेतु संस्था द्वारा 21 अगस्त से 27 अगस्त तक बीकानेर से 110 किमी पत्थर जीएसएस के सामने, कान जी की सीड के पास भव्य कैंप लगाया गया है। कोषाध्यक्ष जयकिशन सोनी ने बताया कि संस्था द्वारा पैदल यात्रियों के लिए चाय, बिस्कुट ,नाश्ता, चिकित्सा, शीतल जल,भंडारे के साथ ही नहाने धोने की व्यवस्था निःशुल्क की जाएगी वही भंडारा स्थल की जगह संस्था के नाम से गूगल मैप में दिखाई देगी। इस दौरान समाज सेवी दीपक देया,चांद रतन टाक, मनोज दैया, सुरेन्द्र चोधरी, श्याम गहलोत, लकी गहलोत, सुरज दैया, सीताराम लखेसर, मोहित सोनी, निखिल, भैराराम, सचिन, प्रेम, अजय गोयल, नारायण सोनी, माणक सोनी, एडवोकेट अनिल सोनी, ताराचन्द्र देया, बजरंग भाटी, रघुवीर नाई, चंपालाल दैया, मोतीलाल सोनी, राम सोनी,योगेश, विशाल सहित अनेक कार्यकता अपनी सेवाएं देंगे वही डॉ. जितेन्द्र शर्मा की 15 सदस्यीय टीम चिकित्सा कार्य करेंगी

Author