Trending Now




उज्जैन/बीकानेर ,सभी की प्रगति शांति अमन चैन और आपसी भाई चारे के लिए 6 ज्योतिर्लिंगो की यात्रा करने वाले बीकानेर के 25 सदस्यो के दल का उज्जैन पहुंचने पर कई लोगो द्वारा स्वागत किया गया ।
यात्रा दल के सदस्य सुभाष जोशी और सत्यनारायण आचार्य ने बताया कि उज्जैन के भक्त आश्रम में बीकानेर के महिला पुरूषो का दल पहुंचा तो उज्जैन और इन्दौर के कई संस्थाओ और नागरिको द्वारा स्वागत और अभिनंदन करते हुए एक स्वर में कहा कि आमजन के कल्याणार्थ निस्वार्थ इतनी लंबी यात्रा के माध्यम से 6 ज्योतिर्लिंगो के दर्शन और नर्मदा नदी में स्नान करने जैसा कार्य कोई सामान्य कार्य नही है इससे लोगो में सहयोग और अध्यात्म की भावना जागृत होती है ।
दिनेश चुरा और महेन्द्र रंगा ने बताया कि महाकाल की धरती पर भक्त निवास में पुष्टिकर युथ विंग के मध्यप्रदेश के संयोजक राजेन्द्र भादाणी के नतृत्व में कई लोगो द्वारा यात्रा दल के सदस्यो का स्वागत किया गया एवं इन्दौर और उज्जैन के स्थानीय निवासियों द्वारा आनंद व्यास और तृप्ति व्यास की अगुवाई में यात्रा दल के अग्रणी पंक्ति में नेतृत्व करनेवाले डाँ.केसरी चन्द्र पुरोहित, हनुमान आचार्य, शिवकुमार पुरोहित, मधु पुरोहित, बबिता आचार्य, विजय लक्ष्मी आचार्य, विमला जोशी,यशोदा चुरा, मीनु कल्ला, कृष्णा रंगा, रविप्रभा और अन्य सदस्यो का पुष्पहार पहना कर और स्मृति चिन्ह भेंटकर इस सफल यात्रा की बधाई देते हुए आज के युवाओ को ऐसी यात्राओं से प्ररेणा लेकर अध्यात्म के लिए और अधिक जागरूकता के साथ आगे आने की कामना की गई ।
इस मौके पर ओम प्रकाश जोशी, खेमचन्द भाटी,लक्ष्मण कल्ला सहित सीना व्यास, मीनु जी पुरोहित, शीना पुरोहित सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Author