Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान ओर श्रीगोपाल गोशाला के संयुक्त तत्वाधान में बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज के मुखारविंद से सात दिवस से गोसेवा के निमित्त चल रही भागवत कथा ओर गोसेवा निमित्त गोमहोत्सव की पूर्णाहुति गोपुजन सवामणी ओर छप्पन भोग ओर हवन यज्ञ ओर भव्य कलश यात्रा के साथ धूमधाम से की कथा व गोमहोत्सव की पुर्णाहुति की गई।। पुर्णाहुति दिवस की कथा वाचन करते हुए बाल संत श्रीछैल बिहारी जी महाराज ने समस्त गोसेवी भक्तजनों एवं कथा श्रवण कर रहे श्रद्धालु भक्तजनों को निरंतर गो सेवा से जुड़े रहने के लिए आव्हान किया गया।। भागवत कथा के साथ साथ गोपाष्टमी से आंवला नवमी तक चले आ रहै गोपुजन का समापन गऊमाता को छप्पन भोग ओर लापसी की सवामणी अर्पित कर गोपाष्टमी व आंवला नवमी पर्व का समापन किया गया।।बालसंत जी ने कहा जिस गांव शहर में गौ माता के निमित्त होकर जो भी गौ भक्त गौ माता की सेवा करता है। वह कृष्ण की साक्षात प्राप्ति का अधिकारी बन जाता है। तत्पश्चात बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज ने भागवत कथा की पूर्णाहुति अवसर दिवस पर यदुवंश के विनाश की कथा, राजर्षि परीक्षित को श्रीमद् भागवत कथा सुना कर सुखदेव भगवान के प्रस्थान करने की कथा को विस्तृत करके बतलाया। तत्पश्चात 9 योगेश्वर संवाद एवं दत्तात्रेय और 24 गुरुओं की कथा के बारे में बतलाया। तत्पश्चात मुख्य बाजारों से होते हुए कृष्ण नाम संकीर्तन करते हुए भागवत जी की शोभायात्रा निकाली गई।गोशाला संचालक निरंजन सोनी ने बताया। कि भागवत समापन पर अनेक गणमान्य जनो एव समाज के विभिन्न श्रदालुओ द्वारा “बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज का साफा शाल ओढ़ाकर तिलक लगा कर भागवत शोभायात्रा निकालकर कर विदा किया। भागवत कथा के पूर्णाहुति दिवस पर मोहनलाल गॉड द्वारा सप्त निक भागवत पूजन करवाया गया।।भागवत पूर्णाहुति के अवसर पर गौशाला के समस्त कथा श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा गौशाला प्रांगण में भव्य हवन यज्ञ के साथ कथा की पुर्णाहुति की गई।।

Author