
बीकानेर,बाल निकेतन विद्यालय रानी बाजार में आज बहुआयामी भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के लगभग ढाई सौ विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय द्वारा आयोजित इस एग्जीबिशन में विद्यार्थियों ने अलग-अलग थीम पर अपने प्रोजेक्ट्स बनाए एवं अभिभावकों के समक्ष सहज रूप एवं आत्मविश्वास से प्रदर्शित किया। एक तरफ विज्ञान से संबंधित प्रोजेक्ट थे, वहीं दूसरी तरफ प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों द्वारा वन क्षेत्र का लाइव चित्रण किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चे विभिन्न जानवरों की वेशभूषा में नजर आ रहे थे एवं बहुत ही आकर्षक लग रहे थे। एग्जीबिशन का मुख्य आकर्षण टैक्जोन था जिसको सभी ने बहुत सराहा। टैक्जोन एक अंधेरे कमरे में बनाया गया था जहां जाते ही मॉडर्न टेक्नोलॉजी के बारे में विशेष जानकारी मिल रही थी।यह टैक्जोन अपने आप में अभिभूत करने वाला था। विज्ञान से संबंधित लाइव मॉडल बहुत ही आकर्षक थे तथा सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे थे। विभिन्न प्रोजेक्ट में स्मार्टसिटी ,
हाइड्रॉलिक लिफ्ट,रोबो,एटीएम, चंद्रयान, हाइड्रो जनरेटर, आदि प्रोजेक्ट को बहुत सराहा गया। विद्यालय की कोऑर्डिनेटर बिन्नी सिंह एवं जैस्मिन द्वारा अभिभावकों का स्वागत किया गया तथा विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने हेतु आभार व्यक्त किया गया।











