
बीकानेर,आज राजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर, बीकानेर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) की स्थानीय इकाई के तत्वावधान में गुरुवंदन कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार पुरोहित, संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. शशिकांत, मुख्य वक्ता एवं कार्यकारिणी सदस्य डॉ. उज्ज्वल गोस्वामी, विभाग संयोजक डॉ. हेमेंद्र तथा जिला सचिव तेजकरण चौहान द्वारा माँ सरस्वती एवं महर्षि वेदव्यास के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ किया गया।
मुख्य वक्ता डॉ. उज्ज्वल गोस्वामी ने व्यास पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाने की परंपरा, उसके ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व तथा संगठन द्वारा इस अवसर पर गुरुवंदन कार्यक्रम आयोजित करने की प्रासंगिकता पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने महर्षि वेदव्यास सहित गुरुपरंपरा के महान आचार्यों द्वारा भारतीय समाज, संस्कृति एवं सभ्यता में दिए गए अमूल्य योगदान को भी रेखांकित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने भारतीय गुरु-परंपरा की महत्ता पर बल देते हुए सभी को इस मार्ग का अनुसरण करने और उसे और अधिक सशक्त व समृद्ध करने का आह्वान किया।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. शशिकांत ने संगठन की रीति-नीति तथा उसके शैक्षिक उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों की भूमिका को समाज निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम का संचालन इकाई सचिव डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने कुशलता से किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव तेजकरण चौहान द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम उपरांत महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें सभी अतिथियों, आचार्यगणों एवं छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त आचार्यगण एवं संकाय की छात्राएँ उपस्थित रहीं।