
बीकानेर,आगामी 2 अक्टूबर को न्यू अंबेडकर भवन, करनी नगर में भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी और रामरतन धारणिया (धारणिया ऑटोमोबाइल) शिरकत करेंगे। इस अवसर पर सेलिब्रिटी गुनगुन सिंह अपनी प्रस्तुति से महफिल सजाएँगी। दशहरे के दिन होने वाले इस विशेष आयोजन में रंग-बिरंगे परिधानों में सजे युवक-युवतियों का डांडिया नृत्य सभी का मन मोह लेगा। आयोजकों ने शहरवासियों से अपील की है कि परिवार सहित इस सांस्कृतिक महोत्सव में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।
आयोजनकर्ता–लक्ष्मी पारिक (महासचिव, एम.एस. कॉलेज) व अशोक जेक्सी