










बीकानेर,जयपुर रोड स्थित श्याम मंदिर में उत्पन्ना एकादशी पर भव्य आयोजन,भक्तों की उमड़ी भीड़ उत्पन्ना एकादशी के पावन अवसर पर जयपुर रोड स्थित श्याम मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। दूर-दूर से आए भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन कर स्वयं को धन्य महसूस किया। पूरे मंदिर परिसर में बाबा के भजनों की मधुर स्वर लहरियां गूंजती रहीं, जिनसे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा।
मंदिर में पहुंचे भक्तों ने तरह-तरह के फूलों से बने इत्र, गुलाब की मालाएँ और सुगंधित पुष्प बाबा श्याम को अर्पित किए। दिल्ली से विशेष रूप से मंगाए गए फूलों से बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया, जिसे चेतन शर्मा और किशन जोशी ने आकर्षक ढंग से सजाया।
पर्न्यास के अध्यक्ष के.के. शर्मा, ओम जिंदल और सुरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस बार उत्पन्ना एकादशी का आयोजन अत्यंत भव्य रहा। महिलाओं ने भक्ति भाव से बाबा के भजनों पर नृत्य कर माहौल को और भी आध्यात्मिक बना दिया। पूरे परिसर में जयकारों और घंटियों की गूंज सुनाई देती रही।
मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बाबा का पंचमेवा प्रसाद, फल-फ्रूट और अन्य प्रसाद वितरित किया गया। बच्चों के लिए विशेष रूप से टॉफियों का वितरण किया गया, जिससे वे बेहद उत्साहित नज़र आए।
इस महीने विवाह बंधन में बंधे नए जोड़े भी विशेष रूप से बाबा श्याम का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे। नवविवाहितों ने बाबा के समक्ष परिवारिक सुख-समृद्धि और जीवनभर साथ निभाने की मंगल कामनाओं के साथ पूजा-अर्चना की।
पूरे आयोजन में भक्तों की आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिर प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए बाबा श्याम की कृपा सभी पर बनी रहने की कामना की
