












बीकानेर,बसंत पंचमी के पावन अवसर पर 23 जनवरी शुक्रवार को सुबह गवर्नमेंट टीटी कॉलेज परिसर में एक भव्य गायत्री हवन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन संस्थान के B.Ed एवं M.Ed पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य, समस्त स्टाफ सदस्यों के कल्याण तथा विश्व शांति की मंगल कामना के उद्देश्य से किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. रामगोपाल शर्मा के तत्वाधान में किया जाएगा।
इस अवसर पर एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न होगा, जिसमें मंत्रोच्चार एवं वैदिक विधि-विधान के साथ आहुतियां दी जाएंगी। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राज आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में लगभग 80 स्टाफ सदस्य, 300 B.Ed के विद्यार्थी तथा 100 M.Ed के विद्यार्थियों की सहभागिता रहने का अनुमान है, जिससे यह कार्यक्रम एक सामूहिक आध्यात्मिक चेतना का स्वरूप ग्रहण करेगा।
गायत्री परिवार की ओर से सुल्ताना राम मुख्य यज्ञकर्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि 5 से 10 गायत्री परिवार के प्रशिक्षित सहभागी यज्ञ कार्य में सहयोग करेंगे। कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं शास्त्रोक्त ढंग से संपन्न कराने हेतु गायत्री परिवार बीकानेर की सक्रिय भूमिका रहेगी।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी डॉ. सोनाली सक्सेना, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं गायत्री परिवार बीकानेर की कन्या कौशल जिला प्रभारी ने प्रदान की। उन्होंने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा कन्या कौशल कार्यक्रम के अंतर्गत फरवरी माह में एक्यूप्रेशर का निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें कन्याओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार हेतु सक्षम बनाया जाएगा।
डॉ. सोनाली सक्सेना ने यह भी बताया कि गायत्री परिवार द्वारा पूरे वर्ष निरंतर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, जिनमें कन्याओं का सर्वांगीण विकास, व्यक्तित्व विकास, आत्मरक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता जैसे अनेक आयाम शामिल होंगे। ये सभी गतिविधियां अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में बीकानेर जिले में संचालित की जाएंगी।
उन्होंने आगे बताया कि वर्ष 2026 गायत्री परिवार के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह अखंड ज्योति की शताब्दी वर्षगांठ है, जिसके 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। साथ ही यह गुरु माता जी का जन्म शताब्दी वर्ष भी है। इस ऐतिहासिक अवसर पर शांतिकुंज, हरिद्वार में 18 से 23 जनवरी तक भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है।
गवर्नमेंट टीटी कॉलेज में आयोजित होने वाला यह गायत्री हवन न केवल शैक्षणिक वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत करेगा, बल्कि विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों में सकारात्मक सोच, नैतिक मूल्यों एवं सेवा भावना को भी सुदृढ़ करेगा।
