
बीकानेर,पुष्करणा ब्राह्मण समाज के सेवारत, सेवानिवृत्त तथा संविदा और निविदा कार्मिकों का समागम पुष्करणा भवन में शनिवार देर रात तक चला। इस दौरान समाज के युवाओं, महिलाओं तथा कार्मिकों के लिए भविष्य में किए जाने वाले कार्यों पर मंथन हुआ। कार्यक्रम में पं. नथमल पुरोहित, पं. जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा तथा पंडित रामेश्वरानंद का नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में पुष्करणा ब्राह्मण समाज के 800 से अधिक प्रतिभागी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि क्षेत्र के बाहुल्य पुष्करणा समाज का प्रतिनिधि होने के नाते विधानसभा में बीकानेर का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। ऐसे में समाज के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुःख में हमेशा भागीदार बनने का प्रयास करता हूं। सदैव समाज के प्रत्येक लोकसेवक के साथ हूं और इनके लिए किसी भी स्तर पर पैरवी से कभी पीछे नहीं हटूंगा।
पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि समाज को कुरीतियों से बाहर निकालकर नई शुरुआत करनी होगी। समाज हित के अच्छे संकल्प लेने तथा इनकी प्राप्ति के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने की अपील की। उन्होंने परम्पराओं में आ रही विद्रूपताओं पर चिंता जताई और प्रत्येक मांगलिक कार्य में मितव्ययता बरतने का आह्वान किया। साथ ही देखदेखी और फिजूलखर्च से बचने की बात कही।
मुख्य लेखाधिकारी ज्योति बाला व्यास ने कहा कि पुष्करणा ब्राह्मण समाज स्वर्णिम इतिहास का साक्षी रहा है। आज उसे पुनः जीवंत करने की जरूरत है।
कार्यक्रम संयोजक सुभाष जोशी ने बताया कि पुष्करणा ब्राह्मण समाज के समस्त लोक सेवकों को एक मंच पर लाने का प्रयास इस कार्यक्रम के माध्यम से किया गया है।
डॉ. हरिशंकर आचार्य ने कार्यक्रम के उद्देश्यों और अवधारणा के बारे में बताया। अभिनंदन के पश्चात तीनों विद्वजनों ने पुष्करणा समाज से आधुनिकता की ओर बढ़ने के साथ धर्म, कर्म और आध्यात्म के मूल ध्येय की ओर अग्रसर होने का आह्वान भी किया। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों को सार्थक बताया। सहसंयोजक दिनेश चूरा ने भी विचार रखे।
तीनों विभूतियों के अभिनंदन पत्रों का वचन मनोज व्यास, भरत व्यास और मुकेश हर्ष ने किया। सहसंयोजक सुरेश व्यास में आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा, संजय पुरोहित तथा डॉ. रेणुका व्यास नीलम ने किया।
कार्यक्रम में राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रेखा आचार्य, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, जयगोपाल जोशी, रवि आचार्य, मुख्य लेखाधिकारी कैलाश पुरोहित, संयुक्त विधि परामर्शी नटवर आचार्य, मेडिकल कॉलेज के विभाग अध्यक्ष डॉ. राजकुमार व्यास, राजेश व्यास, डॉ विजय शंकर आचार्य, सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता बसंत आचार्य, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुलसचिव डॉ बिट्ठल बिस्सा, चंद्रकांत व्यास, सुनील बोड़ा, भरत थानवी, उमाकांत व्यास, सत्यनारायण आचार्य, भंवर व्यास, रवि शंकर आचार्य, आशानंद कल्ला, शिव कुमार व्यास, लीलाधर बोहरा, मुकेश व्यास, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के सुरेश व्यास, बृजगोपाल जोशी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, अनूपगढ़ सहित प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में नियुक्त पुष्करणा लोक सेवक मौजूद रहे। बड़ी संख्या में महिला लोकसेवक भी मौजूद रही। कार्यक्रम आयोजन में कार्यकर्ता के रूप में विशेष सहयोग देने के लिए विजय व्यास और भरत व्यास का सम्मान किया गया। इससे पहले अतिथियों ने मां उष्ट्र वाहिनी का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
सहयोग की हुई शुरुआत
समाज के विभिन्न प्रकल्पों से जुड़ने की शुरुआत कार्यक्रम स्थल पर हुई। सांख्यिकी विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक रमेश व्यास ने पुष्करणा विद्यार्थी संबल निधि गठित करने का सुझाव दिया और इसके लिए प्रारम्भिक तौर पर एक लाख रुपए उपलब्ध करवाने की सहमति जताई। जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने पुष्करणा मेडिकल प्रोफेशनल्स की ओर से दिसंबर में एक दिवसीय मल्टी स्पेशलिस्ट चिकित्सा शिविर के आयोजन की जानकारी दी।