Trending Now
बीकानेर, माहेश्वरी भवन ट्रस्ट, के तत्वावधान में 21 दिसम्बर को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक विश्वकर्मा गेट के अंदर स्थित माहेश्वरी भवन में निःशुल्क हड्डी रोग चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा।
माहेश्वरी भवन ट्रस्ट के सचिव बीकानेर निवासी, कोलकाता प्रवासी नरेन्द्र बाबू बागड़ी ने बताया कि शिविर में अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध चिकित्सक, स्विजरलैंड में सेवाएं दे चुके, गोल्ड मेडलिस्ट (रोबोटिक घुटना एवं कंधा विशेषज्ञ) डॉ.विजय बंग (माहेश्वरी) विभिन्न तरह के हड्डी संबंधी रोगों की जांच कर निःशुल्क परामर्श देंगे। बागड़ी ने बताया कि डॉ.बंग की टीम विशेष उपकरणों से रोगियों की हड्डियों की जांच करेंगे तथा बेहतर चिकित्सा का सुझाव देंगे।
उन्होंने बताया कि सामाजिक सरोकार के कार्यों के तहत माहेश्वरी भवन ट्रस्ट की ओर से धर्मनगर द्वार (ईदगाह) बारी के अंतर गीता रामायण पाठशाला में निःशुल्क कम्प्यूटर, सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र तथा होमियों व फिजियोथेरेपी चिकित्सालय का संचालन किया जा रहा है। पात्र लोगों को सर्दी में कम्बल, गद्दे आदि का वितरण पिछले कई वर्षों से कर रहा है । इसके अलावा गौशालाओं में छप्पर निर्माण, गायों के लिए चारे व पानी आदि की सेवाएं कर रहा है।

Author