












बीकानेर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को सिरोही में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीएम-किसान सम्मान निधि योजना की पांचवी किश्त की किसानों को हस्तांतरित की गई। इसका जिला स्तरीय कार्यक्रम और सीधा प्रसारण सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग कार्यालय से किया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियाँ राजेश टाक, केन्द्रीय सहकारी बैंक प्रबन्ध निदेशक मोहम्मद फारूक, जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ प्रबन्ध निदेशक बाबूलाल बिश्नोई, सहकारी समितियां उप रजिस्ट्रार कैलाशचन्द्र सैनी, संयुक्त निदेशक (कृषि) मदनलाल के साथ 100 से अधिक किसानों ने भाग लिया। इस दौरान जिले के लगभग 1.78 लाख कृषकों के खातों में डीबीटी एनेबल्ड बैंक खातों में 17.88 करोड़ रुपए हस्तांतरित कर सीएम-किसान सम्मान निधि योजना की पांचवी किश्त का लाभ दिया गया।
