
बीकानेर,शहर के मुक्ताप्रसाद नगर थाना इलाके में दो पूर्व पार्षदों के बीच आपसी विवाद सामने आया है। जिसके चलते दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के घर पर पत्थरबाजी की गई है। वहीं फिल्मी स्टाइल में कैम्पर गाड़ी ने जीप को जबरदस्त टक्कर भी मारी है। बताया जा रहा है कि रामपुरा बस्ती में सोमवार देर रात दो पक्षों में विवाद हो गया। एक-दूसरे के घरों में पत्थर फेंके। घटना का पता चलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सीओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि रामपुरा बस्ती में एक नंबर गली में दीपक अरोड़ा का मकान है।उससे कुछ दूरी पर अब्दुल वाहिदं उर्फ बबलू गैरसरिया के साले का मकान है। सोमवार शाम को दीपक अरोड़ा और अब्दुल वाहिद के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। तू-तु, मैं-मैं. से शुरू हुआ विवाद झगड़े में तब्दल हो गया। अब्दुल वाहिद के साथी उसके साले फिरोज के घर पर एकत्रित हो गए वहीं दूसरी ओर दीपक के साथी उसके साथ थे। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने. एक-दूसरे पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। सीओ संत ने बताया कि अब्दुल वाहिद व अन्य ने दीपक अरोड़ा की जीप को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। विवाद का पता चलने पर मुक्तप्रसाद थानाधिकारी विजेन्द्र सीला मय जाब्ते मौके पर पहुंच गए। इस संबंध में देररात तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।
सीओ सिटी संत ने बताया कि दीपक व अब्दुल वाहिद में राजनीतिक वर्चस्व को लेकर रंजिश चल रही है। बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। सोमवार शाम को फिर दोनों आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में विवाद होने पर देखते ही देखते एक-दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिससे मोहल्ले में दहशत का माहौल हो गया। लोगों ने खुद को घरों में बंद कर लिया। सीओ सिटी संत ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानून व्यवस्था को संभाला। पुलिस के सामने ही बार-बार झगड़ा करने पर उतारू होने पर दीपक अरोड़ा, उसके साथीक निर्मल देवड़ा और दूसरे पक्ष के फिरोज को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।