Trending Now


 

 

बीकानेर,आज राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में महाविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में महिला कार्मिकों हेतु कार्यस्थल पर वेशभूषा विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया । इस परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ विमला ढुकवाल,डीन सामुदायिक विज्ञान स्वामी केशवानन्द विश्वविद्यालय, बीकानेर एवं डॉ अनुराधा सक्सेना (RAS),सचिव, स्थानीय समिति, महिला अधिकारिता विभाग बीकानेर रहे। महाविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति की संरक्षक प्रोफेसर (डॉ . ) अभिलाषा आल्हा ने अतिथियों का स्वागत किया एवं समिति के गठन के उद्देश्य के बारे में सदन को विस्तारपूर्वक अवगत कराया । डा.अनुराधा सक्सेना ने महिला कार्मिकों को संस्थान की आचार संहिता के अनुरुप कार्यस्थल पर शालीन वेशभूषा धारण करने की सलाह दी जिससे संस्थान में एक सुरक्षित सम्मानजनक एवं अकादमी रूप से उपयोगी वातावरण का निर्माण किया जा सके । डॉ सक्सेना ने महिला कार्मिकों को कार्यस्थल पर वेशभूषा से संबंधित,” क्या करें एवं क्या ना करें” को विस्तार से बताया ।डॉ . विमला ढुकवाल ने लैंगिक उत्पीड़न – (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष अधिनियम ) – 2013 को विस्तार पूर्वक बताते हुए महिला कार्मिको को लैंगिक उत्पीड़न की श्रेणी में आने वाले सभी बिंदुओं से अवगत कराया ।इस परिचर्चा में महाविद्यालय की डॉ . आभा ओझा, डा. धनवंती बिश्नोई, ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर नूरजहां ने किया एवं अंत में डॉ .अच्छन राठौड़ ने अतिथियो का एवं महाविद्यालय कार्मिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author